मंदिर से कुछ ही दूरी पे बेची जाती है मीट प्रशासन मौन

महराजगंज,रायबरेली।योगी सरकार जहां मंदिरों के आस पास शराब व ठेके और मीट मुर्गे की दुकान के सख्त खिलाफ है और इन पर कार्रवाई भी होती है। लेकिन इन सब चीजों से पहरेमऊ चौराहे पर मंदिर से से 50 मीटर की दूरी पर दर्जनों दुकानदार बिना परमिशन के सज जाती हैं।मीट की दुकान और पास में सब्जियों की दुकान भी लगी रहती हैं।जिनसे लोगों को बहुत ही ज्यादा समस्या होती है।लेकिन मीट दुकानदारों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता।पहरेमऊ चौराहे पर जबरदस्त तरीके से मीटकाटकर बेचा जाता है।साप्ताहिक बाजार रविवार और बृहस्पतिवार को तो तमाम दुकानदार जाकर पहरेमऊ चौराहे पर ही मीट को काटते हैं।आबादी और मंदिर से सटे होने के बावजूद भी इस ओर प्रशासन ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा।