रेलवे में नौकरी लगवाने के बहाने युवती से किया दुष्कर्म

बरेली सीबीगंज एक युवक ने खुद को डीआरएम ऑफिस के ट्रेनिंग सेंटर में अधिकारी बताकर युवती को नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद उसने युवती को रुद्रपुर ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस से शिकायत करने की बात पर आरोपी ने शादी कर ली और किराए के कमरे में रहने लगा। दबाव डालने पर घर ले गया और वहां परिजनों ने दहेज में दो लाख रुपये न लाने की बात कहकर घर से निकाल दिया। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर पुलिस ने आरोपी समेत 11 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।सीबीगंज क्षेत्र की एक युवती के मुताबिक साल 2016 में वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। इसी दौरान पंकज उर्फ अहिलकार से उसकी जान पहचान हुई। उसने खुद को डीआरएम ऑफिस के ट्रेनिंग सेंटर में मेजर होना बताया और रेलवे में नौकरी लगवाने का लालच दिया। इससे वह उसके झांसे में आ गई। आरोप है कि वह 18 जून 2016 को युवती को रुद्रपुर स्थित एक धर्मशाला में ले गया और कहा कि रेलवे के अधिकारी आ रहे हैं। वह उनसे नौकरी की बात करेगा। वहां ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने मामले की शिकायत पुलिस से करने को कहा तो उसने 25 जून वर्ष 2017 को एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद उसे रामपुर गार्डन में एक किराए का कमरा लेकर रखने लगा। युवती ने जब पंकज पर दबाव बनाया तो वह अपने घर लेकर गया।घर पहुंच कर उसे पता चला कि उसका नाम पंकज नहीं बल्कि अहिलकार है और उसकी पहले ही शादी हो चुकी है। घर पर उसकी पत्नी मौजूद थी। कुछ दिन घर पर रखने के बाद उससे दहेज में दो लाख रुपये की मांग की गई और फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। एसएसपी के आदेश पर सीबीगंज पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पंकज उर्फ अहिलकार, बालिस्टर, शकुंतला उर्फ कुसमा, सुषमा, शैलेश, रिंकू, पिंकू, एनपी, रामफल, रामबेटी और रोशन लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।