DM और SP ने पुलिस लाइन में किया श्रीरामचरित मानस का पाठ, मंदिर में दीप प्रज्वलित कर लोगों को बांटे कंबल, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड़ पर है पुलिस प्रशासन

हरदोई। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमजन अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। दूर दराज इलाको से आम और खास अयोध्या पहुंच रहे है। प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में हरदोई का जिला प्रशासन भी पीछे नहीं है।

आज रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित मंदिर में श्री रामजन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर श्रीरामचरित मानस के अखंड पाठ की शुरुआत हुई है। जिसका समापन 22 जनवरी को होगा। इस राम चरित मानस अखंड पाठ में जनपद के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और एसपी केशव चंद गोस्वामी भी पहुंचे। यहां DM और SP की अनूठी तस्वीर देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान डीएम और एसपी ने श्रीरामचरित मानस का पाठ किया है। डीएम और एसपी दोनों ही बेहतर ढंग से रामचरित मानस का पाठ करते नजर आए। जिसका वीडियो पुलिस मीडिया सेल ने बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जो कि अब वायरल हो रहा है। रामचरित मानस के पाठ के बाद डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी केशव चंद गोस्वामी नुमाइश चौराहा स्थित मंदिर पर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलित किए है। साथ ही आमजन को दिए भी वितरित किए है। इस दौरान डीएम एसपी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किया है। डीएम ने प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आम नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इसके बाद एसपी ने रेलवे और बस स्टेशन पर संदिग्ध लोगों को चेक किया। साथ ही आमजन से 23 जनवरी के बाद अयोध्या में दर्शन के लिए जाने की अपील की है। हरदोई में पुलिस -प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस ने लखनऊ जाने वाले बड़े वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया है। जिनको बिलग्राम,माधौगंज, मल्लावां व बांगरमऊ से निकाला जा रहा है। कल छोटे वाहनों के लिए भी रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा।