मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दो दिवसीय ऐतिहासिक विराट दंगल व 8 दिवसीय रामलीला मंचन

मऊ चित्रकूट - विगत वर्षों से मकर संक्रांति के पर्व पर दो दिवसीय परम्परागत ऐतिहासिक विराट दंगल में पहलवानों ने की शिरकत, यह दंगल बरियारी कला ग्राम पंचायत के लेटे हुए हनुमान जी के दरबार में सकुशल हुआ संपन्न दो दिवसीय परम्परागत ऐतिहासिक विराट दंगल व 8 दिवसीय रामलीला की शोभा बढ़ाते चले आ रहे गांव के मूल निवासी, और जिसमें सबसे बङा योगदान रहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बरियारी कला मजरा बेलहा के राम भरोस निषाद जी ने 21 हजार दंगल व रामलीला कमेटी को सहयोग राशि दी,बड़ी कुश्ती राजेश पहलवान प्रयागराज झूंसी गामा पहलवान प्रतापगढ़, जिसमें राजेश पहलवान ने गामा पहलवान को पछाड़ा, राजकरण पहलवान चायल कौशांबी झूंसी प्रयागराज के रहने संदीप कुमार राजकरण हुए विजय, राजेश पहलवान पिपरौंन चित्रकूट और अमरनाथ पहलवान चायल कौशांबी दोनो की बराबरी हुई और साथ ही तेज प्रताप पूरबपताई संदीप झूंसी प्रयागराज दोनो की हुई बराबरी जिसमें आज के विराट दंगल में मुख्य अतिथि मऊ नगर पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी संदीप त्रिपाठी उर्फ अंशू लंबरदार जी व अजय मिश्रा समाजसेवी ने दंगल का रीबन काटकर दंगल का शुभारंभ किया और गांव के मूलनिवासियों का उत्साहवर्धन बढ़ाया।।रामलीला 14 जनवरी से 22 तक होंगा मंचन दो दिवसीय ऐतिहासिक विराट दंगल व 8 दिवसीय रामलीला कमेटी के सदस्य कमलेश दुबे समाजसेवी, धुन्नी कमेटी सदस्य, राजेश मिश्रा सदस्य, रामसूरत शिक्षक व्यायाम, राम मोहन कमेटी सदस्य, , मुन्ना कुमार, झल्लर तिवारी,, हरिश्चंद्र कमेटी सदस्य, पूर्व प्रधान पवन निषाद, इत्यादि ग्राम गांव के संभ्रांत व्यक्तियों का रहा सहयोग।।