पुलिस की सरकारी जीप में धक्का लगाने का वीडियो वायरल, आरोपी को मेडिकल कॉलेज लेकर आई थी पुलिस, वापस जाते समय बंद होने पर लगाया धक्का

हरदोई। पुलिस जीप में धक्का लगाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अपराधियों की धरपकड़ का दावा करने वाली पुलिस धक्का लगाती नजर आ रही है। पुलिस इस बीच मेडिकल के लिए आरोपी को लेकर आई थी। तभी जीप बंद हो गई तो पुलिसकर्मी धक्का लगाने लगे। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हरदोई में कोतवाली देहात की पुलिस एक आरोपी को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर आई थी। इसी बीच पुलिस जीप अचानक बंद हो गई। तभी पुलिसकर्मियों ने जीप से उतरकर धक्का लगाना शुरू किया लेकिन जीप स्टार्ट नहीं हुई। इतने में किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जोकि चर्चा में बना है। वीडियो में मेडिकल कॉलेज के बाहर गेट पर पुलिसकर्मियों ने धक्का लगाया। इस बीच पुलिसकर्मी सर्दियों में पसीने से तर बतर हो गए। जब जीप स्टार्ट नहीं हुई तो पुलिसकर्मियों ने मैकेनिक को बुलाया। तब कहीं जाकर एक घंटे बाद जीप स्टार्ट हुई और पुलिसकर्मी वहां से रवाना हुए। इसके बाद से लोगों में चर्चा है कि जब पुलिस की गाडियां आरोपी को मेडिकल कॉलेज तक लाने में बंद हो रही है तो अपराधियों को कैसे पकड़ेगी। वैज्ञानिक पद्धति और लोगों को दौड़ाकर पकड़ने वाली हरदोई पुलिस के वाहन ही बीमार दिख रहे है। फिर कैसे पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कामयाब होगी। हालांकि पुलिस इन्ही जीप के सहारे अपराधियों को पकड़ने का दावा करती है।