इटैली ग्राम सभा में व्याप्त मनरेगा भ्रष्टाचार की जांच की मांग

रायबरेली।विकास खंड रोहनिया राजस्व ग्राम इटैली में मनरेगा भ्रष्टाचार की कहानी नही कोई देखने सुनने वाला,जबकि शिकायतकर्ता ने इटैली ग्राम सभा में व्याप्त मनरेगा भ्रष्टाचार की जांच के लिए जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,मुख्यमंत्री पोर्टल सहित उत्तर प्रदेश सरकार को लिखित शिकायती पत्र डाक रजिस्ट्री द्वारा भेज कर जांच कराए जाने की मांग की है।शिकायतकर्ता ने लगभग दो माह पूर्व शिकायत की,बावजूद भी जनपद के किसी अधिकारी ने ग्राम सभा इटैली के मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने की जहमत नहीं उठाई,जबकि पूर्व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को शिकायती पत्र दिया लेकिन शासन द्वारा स्थानांतरण हो जाने के बाद मामला अधर में लटक गया। शिकायतकर्ता ने शिकायत वर्तमान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से की।लेकिन ग्राम सभा में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच न होने से शिकायतकर्ताओं के हाथ मायूसी लगी।शिकायतकर्ताओं ने बताया लिखित शिकायती पत्र भेजने और अधिकारियों को देने के बाद भी जांच नही हुई,जबकि मुख्य मंत्री को दिए गए शिकायती पत्र में संबंधितों को जांच के लिए आदेशित किया जा चुका है।लेकिन जांच कब और कौन कर रहा है,इसकी जानकारी नहीं हो पाती और रिपोर्ट लगाकर उच्च अधिकारी को प्रेषित करते है,जो सच्चाई से कोसों दूर है।तो क्या ग्राम सभा विकास में भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार की शिकायत शासन और प्रशासन से करना हम शिकायतकर्ताओं को भारी पड़ेगा।प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि द्वारा आए दिन धमकियां दी जा रही है।जिससे अजीज कर हम सब शिकायतकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देने के लिए बाध्य हो रहे है।