जीएसटी की छापेमारी के दौरान होटल रेडिसन में पकड़ी गई एक करोड़ की टैक्स चोरी

बरेली। लंबे समय से सुर्खियों में रहा बरेली का पहला पांच सितारा होटल रेडिसन अब जीएसटी चोरी के मामले में घिरता नजर आ रहा है।आपको बता दें कि होटल रेडिसन पर जीएसटी की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की थी। और टीम लगातार तमाम दस्तावेजों की जांचकर रही थी। जांच के दौरान बताया जाता है कि होटल रेडिसन पर एक करोड़ की जीएसटी चोरी की बात सामने आई है। जीएसटी की टीम दो दिन से होटल के रिकार्ड खंगाल रहे हैं।जीएसटी की छापामारी से होटल में खलबली मच गई है।एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ओपी चैबे ने बताया कि होटल रेडिसन की जांच के लिए एसआईबी रेंज और रेंज की बी टीम को लगाया गया है। जांच में होटल के जीएम व अन्य स्टाफ से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि 7500 से अधिक प्रति कमरा प्रतिदिन की दर से बुक की जाता है। जिस पर 12 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है। व्यापारी रेस्टोरेंट पर भी 5 प्रतिशत की दर से टैक्स वसूल करते हैं, जबकि 18 प्रतिशत टैक्स लगता है। लॉन और बैंक्वेट हॉल की बुकिंग और कैटरिंग पर भी पांच प्रतिशत की दर से टैक्स दिया गया है। जबकि इस पर भी 18 प्रतिशत टैक्स देना चाहिए। साल 2022-23 और 2023-24 को मिलाकर होटल रेडिसन पर लगभग एक करोड़ की टैक्स चोरी अबतक सामने आई है।आपको बता दें कि इससे पहले जीएसटी की टीम ने पीलीभीत के रॉयल किंगडम रिसार्ट पर 26 लाख की जीएसटी चोरी पकड़ी थी।होटल रेडीसन में छापा के दौरान जीएसटी ज्वॉइंट कमिश्नर अवधेश सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर नीलम रानी, डिप्टी कमिश्नर राजीव पांडे समेत पांच अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस प्रकरण में होटल प्रबंधन का पक्ष लेने के लिए कॉल की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। प्रथमदृष्टया करीब एक करोड़ कर चोरी का पता चला है। टीम अभी दस्तावेजों की जांच कर रही है। प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई हो रही है।