मीरगंज पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी शातिर अपराधी को  पकड़कर भेजा जेल

बरेली मीरगंज थाना पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहें 50 हजार रुपए ईनामी घोषित शातिर अपराधी को नदी के पास मुठभेड के दौरान पकड़ लिया।पुलिस द्वारा शातिर अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस किये। जानकारी के अनुसार आपको बता दे सिंधौली का रहने वाला शातिर अपराधी रूपचंद पुत्र होरीलाल को पुलिस ने सिंधौली गांव की नदी के पास बने मंदिर के समीप से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मीरगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि करीब 6 साल से हत्या और रेप मे फरार चल रहा आरोपी रूपचंद सिधौली नदी के पास बने मंदिर के समीप बैठा हुआ है, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस फोर्स लेकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख आरोपी रूपचंद मौके से भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस पर फायर करने की कोशिश करने लगा तभी मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी शातिर अपराधी रूपचंद को अवैध तमंचा और कारतूस सहित पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह, उप निरीक्षक ओमकुमार, सिपाही अभिषेक सोम, आशीष कुमार सहित सर्विलांस की टीम शामिल रही।जानकारी के अनुसार शातिर अपराधी रूपचंद पर बीस मई 2018 को हत्या, रेप सहित गंभीर धाराओं मे मुकदमे दर्ज हुऐ थे।? जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।आरोपी रूपचंद को पकड़ने के लिए 50 हजार रूपये का इनाम घोषित हुआ था, आरोपी रूपचंद पुलिस से लगभग 6 साल से इधर-उधर छुपकर भागता फिर रहा था। बृहस्पतिवार रात लगभग 11 बजे के आसपास पुलिस और सर्विलांस की टीम ने आरोपी रूपचंद को पकड़ कर राहत की सांस ली।एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मीरगंज पुलिस टीम द्वारा रात के समय पचास हजार रूपये इनामी अपराधी रूपचंद्र पुत्र होरीलाल को मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया है। अपराधी के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए है, अभियुक्त पर 6 मुकदमो का आपराधिक इतिहास भी है, अभियुक्त के खिलाफ 2018 मे हत्या, रेप सहित गंभीर धाराओं मे मुकदमे दर्ज हुऐ थे। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त को न्यायलय मे पेश होने के बाद जेल भेज दिया जायेगा।