रोडवेज बस ने साइकिल में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान हुई मौत, घर से मल्लावां जाते वक्त हुआ हादसा

हरदोई। मल्लावां इलाके में रोडवेज ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी मल्लावां में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

बताते चलें कि मल्लावां थाना क्षेत्र के ऊंचागांव निवासी बाबूलाल साइकिल से मल्लावां की ओर जा रहे थे। तभी संडीला की तरफ जा रही रोडवेज बस ने बुजुर्ग को गोसवां नहर के पास टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी मल्लावां में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। साइकिल सवार को टक्कर मारकर चालक रोडवेज बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुटी है।

सीओ बिलग्राम सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मल्लावां थाना क्षेत्र के ऊंचागांव निवासी बाबूलाल साइकिल से मल्लावां की ओर आ रहे थे। इसी बीच लापरवाही से आ रहे बस चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में घायल बुजुर्ग को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बाबूलाल की मौत हो गई। पुलिस रोडवेज बस को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। तहरीर के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।