हरदोई पुलिस ने असलहा बनाने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में बने और अधबने शस्त्र किए बरामद, रेलवे पटरी के किनारे बनाए जा रहे थे

हरदोई। पिहानी पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है। जिसमें दो शातिर आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद किए है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि पिहानी पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि शाहजहांपुर रेलवे पटरी के किनारे अर्जुन के पेड़ों के बीच बनी झोपड़ी में दो व्यक्ति अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। जिसमें दो व्यक्ति कोयले की भट्ठी चलाते हुए लोहे को पीट रहे थे। उन व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिनको पुलिस ने कुछ ही दूरी से दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपियों ने पूछताक्ष में अपना नाम कल्लू उर्फ बबलू पुत्र ओमप्रकाश निवासी मगरापुर व अशोक पुत्र खेमकरन निवासी ग्राम गुलरहा थाना पिहानी बताया है। जिनके पास से पुलिस ने दो तमंचे 315बोर,तीन तमंचे 12बोर, चार अर्धनिर्मित तमंचे, तीन जिंदा व दो खोखा कारतूस 315बोर, दो जिंदा कारतूस 12बोर समेत भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए है। शातिर आरोपी कल्लू उर्फ बबलू पर पहले से 7मुकदमे दर्ज है। जबकि आरोपी अशोक पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट में दो मुकदमें दर्ज है।
एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि पिहानी पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी अर्जुन के पेड़ों के बीच बनी झोपड़ी में अवैध शस्त्र का निर्माण कर रहे थे। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद कर जेल भेज दिया हैं। इनमें एक आरोपी पर 7मुकदमे दर्ज है, जबकि दूसरे पर दो मुकदमे गुंडा और गैंगस्टर में दर्ज है।