चंदौली - जिसके निष्ठा पर नाज करते थे एसपी, वहीं निकला  घूसखोर

जिसके निष्ठा पर नाज करते थे एसपी, वहीं निकला घूसखोर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जिले के पुलिस विभाग को जिस तरह का पर ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का बेहद नाच था वही 3 महीने बाद बड़ा घूसखोर निकला

हम बात कर रहे हैं अलीनगर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी जगदलपुर में पर तैनात प्रभारी अवधेश सिंह की बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन टीम ने जफर पुरवा चौकी प्रभारी अवधेश सिंह को ₹10000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है

आपको बताते हैं कि इस दरोगा को एसपी हेमंत कुटिया में 26 नवंबर 2019 को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अक्टूबर महीने में ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर चुके हैं इसके बाद उन्हें धानापुर कस्बा प्रभारी से अली नगर कोतवाली के जफर पुरवा चौकी का प्रभारी बना दिया गया था
तू प्ले अवधेश सिंह जिले में तैनाती के दौरान अक्सर विवादों में रहे संदना थाना क्षेत्र के रामपुर चौकी प्रभारी के रूप में तैनाती के दौरान एक युवक राइफल लेकर चौकी पर पहुंच गया था और पुलिसकर्मियों पर जाने लगा तब तत्कालीन एसपी संतोष सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए 21 नवंबर 2018 को एसआई अवधेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था इसके बाद कुछ महीने बाद अवधेश सिंह को सदर कोतवाली में नियुक्ति हुई लेकिन यहां भी उनकी कार्यशैली को लेकर सवाल उठे तो यस पीना धानापुर थाने पर तबादला कर दिया और वर्तमान में धानापुर कस्बा प्रभारी की जिम्मेदारी आप भी इसी बीच पिछले वर्ष 26 नवंबर 2019 को पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान एसपी ने अस्थाई अवधेश सिंह को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया साथ ही अवधेश सिंह की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर एसपी ने अली नगर कोतवाली की चौकी जफर पुरवा का प्रभारी बना दिया लेकिन बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन टीम द्वारा अवधेश सिंह को ₹10000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तारी के बाद इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही