समिति अध्यक्ष और पूर्व प्रधान द्वारा अलाव की व्यवस्था

ऊंचाहार,रायबरेली।हांड कपाऊ ठंड के बीच जहां प्रशासन ने राहगीरों के लिए जगह-जगह पर अलाव व्यवस्था रैन बसेरा व्यवस्था का जिलाधिकारी ने रात्रि भ्रमण के दौरान मौके पर पहुंचकर रैन बसेरा और अलाव सहित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जरूरत मंदो को कंबल की व्यवस्था कराई।वही इसी क्रम में समाजसेवियों ने भी बढ़ चढ़ कर अपना पूर्ण योगदान देकर राहगीरों के लिए अलाव जलाकर ठंड से बचाने के लिए सार्थक प्रयास किया।गौरतलब हो कि खुर्रुमपुर साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह चौहान उर्फ कुल्ला ने अपने प्रयास से शारदा सहायक नहर मनीरामपुर पुल के दोनो तरफ अलाव जलाकर राहगीरों के ठंड से बचने के लिए व्यवस्था की और बताया की राहगीर आते जाते रहते है।शारदा सहायक नहर पर दोनो तरफ दुकानें है,दूर दराज से आने जाने वाले रुकते है,राहगीरों के आवागमन को देखकर दोनो तरफ अलाव की व्यवस्था कर दी गई है।वही मनीरामपुर प्राथमिक विद्यालय के पास अलाव जलाकर लोगो को ठंड से बचाने के लिए प्रयास किया गया।वहीं सराय सहिजन के पूर्व प्रधान और साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष इंद्रसेन सिंह ने कहा की लोगों को ठंड से राहत देने के लिए कोशिश की गई,ताकि लोग आग से शरीर को गर्म कर सके,क्योंकि ठंड शरीर से चिपकने वाली ठंड है, हर तरह के लोग ठंड से परेशान और बीमार हो रहे है,जिसके देखते हम सब ने मिलकर तीन चार जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई है।रात्रि पिकेट ड्यूटी रहने वाले पुलिसकर्मियों को भी अलाव थोड़ी बहुत राहत से मिल जाती है।इस दरम्यान समाज सेवी दयाराम जोशी, समाज सेवी श्रवण कुमार पांडेय,समाज सेवी राजकुमार वर्मा,हरी मोहन सविता,नितिन जायसवाल,रामखेलावन तिवारी,माता सेठ,शीतला सविता,नीतेश जायसवाल,प्रेमराज, दीना नाथ तिवारी,राज कुमार दुबे,स्वामी नाथ गुप्ता,सत्यनारायण पटेल सहित लोग मौजूद रहे।