फरीदपुर तहसील में महिला क्लर्क ने पिया जहर, मौत से हड़कंप

बरेली फरीदपुर तहसील में तैनात महिला क्लर्क ने दूध में जहर मिलाकर पी लिया। जब उसका भाई उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें, थाना फरीदपुर के गांव फर्रकपुर निवासी 28 वर्षीय कृति अग्निहोत्री पत्नी ऋषि अग्निहोत्री निवासी सीतापुर थाना दिसावट गांव सैतीयापुर फरीदपुर तहसील में क्लर्क के पद पर तैनात थी। बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में दूध में जहर मिलाकर पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसका भाई मनोज जब तक उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आया, उसकी मौत हो चुकी थी।परिवार ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। मृतका का एक बेटा है। वहीं उनका पति ऋषि अग्निहोत्री मुरादाबाद के मूंडापांडे में एसबीआई बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि ससुराल वाले उसे आए दिन परेशान करते थे, वह कुछ दिन से तनाव में थी।