जहानाबाद किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में वार्षिक बैठक का किया गया आयोजन,सभापति छत्रपाल लोधी रहे गैर हाजिर।

सभापति की अनुपस्थिति में जहानाबाद किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में वार्षिक बैठक का किया गया आयोजन।


राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद के ललौरीखेड़ा क्षेत्र की जहानाबाद किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में आज सभापति छत्रपाल की अनुपस्थिति में वार्षिक बैठक का आयोजन समिति प्रांगण में किया गया है।वार्षिक बैठक में समिति के सभी डायरेक्टर उपस्थित रहे हैं।समिति के सचिव गोधन लाल ने बैठक में आए सभी किसान बंधुओ जागरुक करते हुए और खेती में बेहतर फसल और अधिक लाभ के लिए उर्वरकों का उपयोग में लाने की जानकारी दी है।वही समिति के सभापति छत्रपाल लोधी के बैठक में उपस्थित न होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा है।इस दौरान उपसभापति पोथी राम गंगवार, पूर्व सभापति राम सिंह यादव, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर कृष्ण गोपाल कुशवाहा के अलावा समिति के सभी सदस्य गण एवं किसान बंधु उपस्थित रहे हैं।