कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ज़िला कोरिया की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

बैकुण्ठपुर । गत दिनों कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरिया की बैठक सर्किट हॉउस बैकुंठपुर मे आयोजित की गई, बैठक मे सर्वसहमति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया गया-जिला स्तरीय समिति मे सक्रिय सदस्यों को शामिल किया जायेगा-शीघ्र जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा, जिसमे अविभाजित कोरिया के नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान किया जायेगा-कोरिया कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का वार्षिक कैलेंडर का शीघ्र प्रकाशन किया जायेगा, कैलेंडर मे पदाधिकारियों एव क्रान्तिकारी साथियोंका फोटो रहेगा-महिला कर्मचारियों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से महिला प्रकोष्ठ का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया-फेडरेशन प्रांतीय पदाधिकारियों से डी ए की देय राशि शीघ्र प्रदाय करने हेतु वार्ता करने का निर्णय लिया गया-कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरिया कर्मचारियों के हित के लिए पूर्ववत संघर्ष करेगा-विदित हो कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है जो विगत कई वर्षो से कर्मचारी हित मे संघर्ष करता रहा है और कर्म चारियो को न्याय और उनका हक अधिकार शासन से दिलाया है इसमें संगठन के प्रति समर्पित जुझारू कर्मठ साथी सदैव कर्मचारी हित के लिए संघर्ष करते रहते है-इस संगठन मे 84 विभागों के कर्मचारी अधिकारी शामिल हैं जो कि अब तक के सबसे बड़े संगठन का रिकार्ड दर्ज किया गया है-संगठन के सम्भागीय सयोजक राजेंद्र सिंह दद्दा ने संगठन के प्रति समर्पित कर्मचारियो का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन ने अब तक जो भी सफलताये प्राप्त की है वह कर्म चारियो की मेहनत, लगन और उनके साहस का परिणाम है इसका श्रेय मैं सभी कर्मचारियो को देता हूँ । इतिहास गवाह् है जब जब कर्मचारी ने अपने अद्म्य् साहस का परिचय देते हुए अपने लक्ष्य की ओर् निकला है विशाल पर्वत को भी रास्ता देना पड़ा है-बैठक मे संभागीय् संयोजक राजेंद्र सिंह दद्दा,ज़िला संयोजक अशोक यादव,संरक्षक शंकर सुमन मिश्रा,महासचिव विस्वास भगत, उर्जावान प्रव्क्ता सुरेश एक्का, कोषाध्यक्ष शिवलाल राज वाडे ,पटवारी संघ ज़िला अध्यक्ष भरत कुमार यादव,चतुर्थ् वर्ग् कर्मचारी संघ ज़िला अध्यक्ष ब्रम्हा नन्द सिंह, कामता प्रसाद बैगा,ज़िला सचिव शिक्षक संघ रवि पांडेय,ज़िला अध्यक्ष सचिव संघ राम विनोद सिंह,ज़िला सह सचिव दीपक तिर्कि, ज़िला अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ सुधाकर पूरी,RHO संघ अध्यक्ष श्रेयाश,जायसवाल,तहसील अध्यक्ष संजय सूर्यवन्शी,कमलेश खाखा,राजेश तिवारी,परमेश्वर राजवाडे सहित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।