ब्रेकिंग–यूपी में जनपद पीलीभीत की तहसील अमरिया क्षेत्र की नदियों से अवैध रूप से खनन कर रेता बालू चोरी कर किया जा रहा है पटान।अमरिया तहसीलदार का अर्दली और गाड़ी ड्राइवर क्षेत्र की अप्सरा नदी

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत की तहसील अमरिया क्षेत्र की नदियों से अवैध रूप से खनन कर रेता बालू चोरी कर किया जा रहा है पटान।

सूत्रों के मुताबिक कर्मचारी सुविधा शुल्क लेकर मामले को कर रहे हैं रफा दफा।

अभी हाल में ही अमरिया तहसीलदार का अर्दली और गाड़ी ड्राइवर क्षेत्र की अप्सरा नदी से डनलप से नदी से चोरी चुपके रेता खनन कर रहे लोगों के पास पहुंचे।

कार्यवाही कराने के बजाय रेता खनन कर रहे लोगों को हड़काते हुए कर्मचारी हुए कैमरे में कैद।

मीडिया को देखकर अर्दली और ड्राइवर भागे।

उपजिलाधिकारी तहसील अमरिया अजीत प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया मामला संज्ञान में आया है,पटान कराने वाले के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई के निर्देश हल्का लेखपाल को दिए गए हैं।कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।स्पष्टीकरण संतोष जनक ना होने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।