मनगढ़ंत कहानी को कुशल नेतृत्व से सुलझाया कोतवाल आदर्श सिंह

ऊंचाहार,रायबरेली।बीते शनिवार को पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म पीड़िता द्वारा नाटकीय ढंग व्यक्त किया गया।जी धीरे धीरे परत दर परत खुलती गई।बताते चले की दुष्कर्म पीड़िता द्वारा रविवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।हालांकि कोतवाल आदर्श सिंह ने प्रथम दृष्टया ही प्रेमप्रसंग का मामला बताया।लेकिन पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह शनिवार शाम को शौच के लिए गई थी और पड़ोसी गांव के युवक ने जबरन जबरदस्ती दुष्कर्म किया।वही सोमवार को कोतवाल ने युवक और युवती के परिजनों को कोतवाली बुलाया।कोतवाल आदर्श सिंह ने दोनो पक्षों से बात कर दोनो युवक युवती को एक साथ शादी के लिए रजामंद कर दिया और तहसील में शादी विवाह प्रपत्र में लिखा पढ़ी हेतु तहसील भेज दिया।जिसमे दोनो तरफ के परिजनों ने भी सहमति दी प्रदान की।इस तरह कोतवाल आदर्श सिंह ने अपने कुशल नेतृत्व से युवक को बचाया और दोनो पक्षों के परिजनों ने कोतवाल आदर्श सिंह की भूरी भूरी प्रसंशा की।