संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लगी आग, कुछ ही देर में गृहस्थी जलकर हुई राख, मवेशी की मौत और वृद्ध गंभीर रूप से झुलसा

हरदोई। संदिग्ध परिस्थितियों में एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से घर में रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग बुझाते समय वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया और एक मवेशी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व टीम ने नुकसान का आंकलन किया है।

बताया गया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के ज्यूरी चंदमपुर गांव में झोपड़ी डालकर 60वर्षीय गुल्ली पुत्र छग्गू रहते है। रोज की तरह वह अपनी झोपड़ी में मवेशी बांधकर बाहर गए हुए थे। इसी बीच आसपास के लोगों ने झोपड़ी से धुआं उठता देखा तो हड़कंप मच गया। गुल्ली को पता चला तो वह भी दौड़ता हुआ पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने लगा। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक झोपड़ी में रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। वृद्ध गुल्ली का मवेशी भी झोपड़ी में बंधा था, जिसकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि आग बुझाने में वृद्ध गुल्ली गंभीर झुलस गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से हरपालपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की है। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया। जिसमें एक लाख से अधिक के नुकसान की बात सामने आई है। राजस्व टीम ने बताया कि नुकसान का आंकलन कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है। सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद पीड़ित को प्रशासन से मुआवजा दिलाया जाएगा।