हरदोई पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में एक के दाहिने पैर में लगी गोली, नगदी सहित भारी मात्रा में चोरी के आभूषण किए बरामद

हरदोई। शाहाबाद पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक मुठभेड़ में पकड़ा गया जबकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नगदी,आभूषण और अवैध शस्त्रों को बरामद किया है। साथ ही पाली और शाहाबाद में हुई चार घटनाओं का खुलासा किया है।

बताया गया कि शाहाबाद पुलिस थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि सिरोमन नगर को जाने वाले मार्ग दिलावरपुर के पास कुछ संदिग्ध लोग खड़े है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन व्यक्तियों को तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया। इसी बीच उनका एक साथी भागने में फरार हो गया। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। इसी बीच खुद को घिरा देखकर आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दाहिने पैर में गोली मारकर आरोपी कमरूल पुत्र अन्ना निवासी काजीपुरा थाना बिलग्राम को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस से उपनिरीक्षक संतोष कैथल,हेड कांस्टेबल अनूप सिंह और शोभित मिश्रा घायल हुए है। जिनको इलाज के लिए शाहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया। पकड़े गए तीनों व्यक्तियों ने पूछताक्ष में अपना नाम मुख्तर उर्फ मुख्तार पुत्र अब्दुल्ला, हसमत अली पुत्र रहमत अली निवासी सांडी के सखेड़ा और अच्छन पुत्र जहीर निवासी सलोनी थाना पाली बताया है। जिन्होंने पाली थाना क्षेत्र में एक और शाहाबाद में तीन चोरियों को स्वीकार किया। पुलिस ने सरगना समेत चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चार चोरियों का खुलासा किया है। घटना में शामिल कमरूल पुत्र अन्ना पर विभिन्न थानों में 19 और मुख्तार पर 10मुकदमे दर्ज है। जिनके पास से पुलिस ने 6400रूपये नगदी,तीन अंगूठी पीली धातु,एक नथ,एक मंगल सूत्र लॉकेट,एक चैन,एक जोड़ी कान के झाले, दो जोड़ी सफेद धातु,आठ जोड़ी पायल,एक जोड़ी पाजेब,एक कमर बिछुआ,11चांदी के सिक्के, घटना में प्रयुक्त एक लोहे की सब्बल, दो तमंचे 12बोर मय 6जिंदा कारतूस, एक तमंचा 315बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। मुठभेड़ में घायल आरोपी कमरूल के पास से पुलिस ने 2630रूपये नगद,एक सोने की अंगूठी, चार चांदी के सिक्के,एक माथबेंदी, एक जोड़ी पायल,एक बाइक, एक तमंचा 315बोर मय दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद किए है।

एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि शाहाबाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी को मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली मारकर पकड़ा गया है। साथ ही तीन आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। जिनको विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है।