राशन कार्ड संशोधन व बनाने के नाम पर अवैध धन उगाही

ऊंचाहार,रायबरेली।तहसील का आपूर्ति कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है।ये बात और है कि समय समय पर जिले की निगरानी समिति के अधिकारियों का यहां आवागमन होता रहता है। लेकिन बावजूद इसके उनकी ही नाक के नीचे गरीब लाचारों से अवैध वसूली का खेल खेला जा रहा है।विश्वस्त सूत्रों से आ रही जानकारी के अनुसार ऊंचाहार तहसील के एक (मिश्रा बाबू) और उसके दाहिना हाथ कहे जाने वाले एक कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा गरीब पात्रों के राशन कार्ड की फीडिंग से लेकर नाम संशोधन,यूनिट घटाने ,बढ़ाने के नाम पर 500/ रुपए से लेकर 1000/₹ की अवैध धन उगाही की जा रही है।फिलहाल सवाल बड़ा है कि तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों और जिले की निगरानी समिति के जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे गरीबों के निवालों का सौदा क्यों ?इस संबंध में जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल ने ऊंचाहार आपूर्ति कार्यालय पर लगे आरोपों को निराधार बताया और जांच कर कार्यवाही की बात कही।