गाली देने से मना करने पर दबंगों ने महिला को पीटा, चिल्लाने पर मासूम बेटे के मुंह में फेवीक्विक डालकर चिपकाए होंठ, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। मल्लावां कस्बे में गाली देने से मना करने पर महिला के साथ मारपीट और उसके 8 साल के बेटे के मुंह में फेवीक्विक डालने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला को दबंग गाली दे रहे थे, जिसका महिला ने विरोध किया तो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी। महिला के बेटे के चिल्लाने पर दबंगों ने उसके मुंह में फेवीक्विक डालकर होंठ चिपका दिए और मौके से फरार हो गये।

बताया गया कि मल्लावां थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाजीगंज में सुधीर गुप्ता का परिवार रहता है। शुक्रवार को सुधीर गुप्ता की पत्नी नेहा गुप्ता बेटे के साथ घर के बाहर खड़ी थी। तभी मोहल्ले के ही रहने वाले कुकू, संदीप, छब्बा और गोलू अचानक महिला को गाली गलौज करने लगे। महिला ने उन्हें गाली देने से रोका तो सभी ने मिलकर महिला की लात घूंसो से पिटाई कर दी। इस दौरान मां को पिटता देखकर महिला के 8 साल के बेटे भारत ने उसकी पिटाई का विरोध किया तो दबंगों ने उसके मुंह में फेवीक्विक डालकर होंठ चिपका दिए। महिला के साथ मारपीट और बेटे के मुंह में फेवीक्विक डालकर दबंग मौके से फरार हो गए। महिला पुलिस के साथ बेटे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां डॉक्टरों ने बच्चे को भर्ती कर उसका उपचार किया। पीड़िता ने मामले में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि मल्लावां कस्बे में महिला के साथ मारपीट और उसके बेटे के मुंह में फेवीक्विक डालने के मामला सामने आया है। जिसमें मल्लावां पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई है, पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।