ग्रामीणों को पड़ा मिला नवजात शिशु,अस्पताल में कराया भर्ती

संकिसा।गुरुवार सुबह मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर के नहला पाल के ग्रामीणों को नवजात शिशु पडा मिला।जिसके बाद नवजात शिशु को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भर्ती कराया गया।नवजात शिशु के मिलने के बाद से गांव व आसपास के लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं।