जिला कारागार में स्वास्थ्य शिविर का हुआ शुभारंभ, एक माह तक अनवरत चलेगा कैंप, बंदी विभिन्न जांचों का उठा सकेंगे लाभ

हरदोई। जिला कारागार में एचआईवी हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस बी,सिफलिश,टीबी आदि का कैंप लगाया गया। जिसमें बंदियों की जांच की जाएगी और यह शिविर एक माह चलेगा। सीएमओ ने फीता काटकर इस शिविर का शुभारंभ किया। इस कैंप में प्रतिदिन 100 मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

हरदोई के जिला कारागार में बंदियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एचआईवी हेपेटाइटिस सी,हेपेटाइटिस बी,सिफलिश, टीबी आदि का कैंप लगाया गया। इस कैंप में प्रतिदिन 100 मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस कैंप से बंदियों के अंदर होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी और उनको इन बीमारियों के बारे में जागरूक किया जायेगा। चेकअप के जरिए बंदी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकेंगे और उनको बीमारियों के बारे में पता चलेगा। सीएमओ रोहतास कुमार ने इस स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर बंदी शत प्रतिशत लाभ उठाए। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. नौमानुल्ला खान, जेल अधीक्षक संजय सिंह, डॉ. पंकज मिश्रा,जिला पीएमडीटी/ टीबी एचआईवी को ऑर्डिनेटर जावेद खान, डॉ. रामप्रसाद, प्रहलाद सिंह, वंदना,अरविंद समेत आदि लोग मौजूद रहे।