करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की निर्मम हत्या होने के विरोध में बरेली के जिला अध्यक्ष करणी सेना ठाकुर राहुल सिंह के आवाहन पर विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका

राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई,उनके द्वारा बार बार ये कहकर सुरक्षा की मांग की गई थी कि उनको जान का खतरा है परंतु उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की गई,इसी को लेकर करनी सेना बरेली के कार्यकर्ताओ ने *आज बुधवार को दोपहर 2:00 बजे* बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की और सुरक्षा प्रदान न करने वाली तत्कालीन सरकार का पुतला फूंककर *सलेक्शन प्वाइंट चौराहे* पर प्रदर्शन किया *ठाकुर राहुल सिंह , जिलाध्यक्ष करनी सेना बरेली*ने पत्रकारों को बताया कि इस नाकामयाब सरकार की घोर लापरवाही है यह नतीजा है जो ये घटना हुई यह मामला बहुत संगीन है, जिसमें राजस्थान समेत पूरे भारत बंद का आवाहन किया गया है इतना ही नहीं अपराधियों को पड़कर तत्काल प्रभाव एनकाउंटर किए जाने की मांग को लेकर अपनी बात रखी एवं यह भी कहा कि यदि केंद्र सरकार इस पर कोई शुद नहीं लेती तो इसका खामयाना उन्हें स्वयं भुगतना होगा, फिलहाल इतने बड़े नेता की हत्या हो जाने से पूरे भारत देश में गहरे दुख का माहौल है।