पीलीभीत के विकासखंड ललौरीखेड़ा क्षेत्र के दर्जनों गांव में सांसद वरुण गांधी ने की जनसभा,कहा देश के बेरोजगारों ने मांगी नौकरी तो उन्हें मिल रहा है आटा, चावल,दाल और चना।

पीलीभीत के विकासखंड ललौरीखेड़ा क्षेत्र के दर्जनों गांव में सांसद वरुण गांधी ने की जनसभा,कहा देश के बेरोजगारों ने मांगी नौकरी तो उन्हें मिल रहा है आटा, चावल,दाल और चना।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा सांसद वरुण गांधी आज पीलीभीत पहुंचे। भाजपा सांसद वरुण गांधी का खमरिया पुल पर समर्थको के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, तदोपरांत सांसद वरुण गांधी के द्वारा विकासखंड ललौरी खेड़ा क्षेत्र के ग्राम कनाकोर,शिवपुरिया, गोंछ,उमरसड़,कल्याणपुर, गाहलुइया के इलाहाबाद दर्जनों गांव में जन संवाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि देश के बेरोजगारों ने मांगी नौकरी तो उन्हें सिर्फ मिला आटा चावल दाल और चना।अपने संबोधन में आगे सांसद वरुण गांधी ने कहा सभी बड़े नेता और डीएम एसपी के अलावा सभी सरकारी कर्मचारियों के बच्चे सरकारी विद्यालय में पड़ेंगे और सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज कराएंगे तो स्वता व्यवस्था में सुधार हो जाएगा।हम लोग देश की राजनीति करते हैं।इस दौरान अनेक समर्थक उपस्थित रहे हैं।