हरदोई पुलिस ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का किया खुलासा, तीन आरोपियों को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, लूट का सामान और बाइक बरामद कर भेजा जेल

हरदोई। सवायजपुर पुलिस ने विगत माह सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा किया है। जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लूट के सामान को बेचने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने लूट का सामान और बाइक बरामद की है।

बताते चले कि सवायजपुर थाना क्षेत्र के औहदपुर निवासी सर्राफा व्यापारी उमेश यादव 6 नवंबर को सुबह अपनी बाइक से सवायजपुर कस्बे में स्थित अपनी दुकान जा रहे थे। तभी हड़हा के पास पहुंचते ही अज्ञात व्यक्तियों ने उनके सिर पर बैट से वार कर दिया। जिससे वह गश खाकर नीचे गिर गए। इसी बीच आरोपी सोने चांदी के जेवरात, कागजात, 20हजार नगदी और बाइक छीनकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। पीड़ित उमेश यादव की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी। सूचना मिलते ही एसपी केशव चंद गोस्वामी और एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही तीन टीमों को गठित कर घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए। इसके बाद से पुलिस लगातार घटना के खुलासे के लिए लगी थी। जिसमें पुलिस ने पुराने चोर और अपराधियों को तलाशना शुरू किया। इस दौरान इन तीनों आरोपियों का घटना के समय मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इससे पुलिस को इन पर शक गहरा गया और पुलिस इन लोगों की तलाश में जुटी थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति बाइक से चौधरियापुर से घोड़ीथर की तरफ आ रहे है। इस पर पुलिस टीम ने घोड़ीथर के पास साइड में छिपकर संदिग्ध बाइक का इंतजार किया। इसी बीच एक बाइक पर तीन व्यक्ति पुलिस को आते हुए दिखाई दिए। जिनको पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। जिस पर सवायजपुर पुलिस ने स्वाट,सर्विलांस और एसओजी की मदद से घेराबंदी कर बाइक सवार तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। जिन्होंने पूछताक्ष में अपना नाम आर्यन यादव,कैफियात और अफरोज उर्फ फाइटर बताया। जिनके कब्जे से पुलिस ने लूट का सामान 25 जोड़ी पायल, 2गले की चैन, हाय, ॐ, चंदा, घुंघरू,ताबीज,कुंडे, 8सेट बिछिया,12 बच्चों के खडुए, एक कमर बिछुआ, एक मांगबेदा, एक नाक की बाली और दो नाक के फूल पीली धातु, एक पल्सर बाइक, घटना में प्रयुक्त क्रिकेट बैट व दो तमंचे मय तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह लूट के सामान को बेचने के लिए जा रहे थे। तभी पुलिस ने उनको पकड़ लिया और उन्होंने जिन रुपयों को लूटा था, वह आपस में बंटकर खर्च कर चुके है।

एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि सवायजपुर थाना क्षेत्र में विगत माह सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात हुई थी। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के समय इन आरोपियों का मोबाइल बंद था और इनका पता भी नहीं लग रहा था। इसी शक के आधार पर पुलिस ने इनको लूट का सामान बेचने जाते समय घोड़ीथर से दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने लूट का सामान और दो तमंचे मय तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है। इनमें दो आरोपियों आर्यन और कैफियात पर पूर्व में भी एक मुकदमा दर्ज है। अब इनको न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।