राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पर्यावरण गतिविधि द्वारा किया गया पौधारोपण

बरेली राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण गतिविधि महानगर द्वारा पौधा रोपण किया गया पार्क में जिसमें फलदार वृक्ष लगाए गए जिसमें बेलपत्र,आंवला अमरूद के पौधे लगाए गए फूलों के भी पौधे लगाए गए गुड़हल ,कनेर, गुलाब आदि के पौधे बच्चों के द्वारा लगवाए गए और बच्चों को प्रदूषण नियंत्रण के विषय में समझाया गया आने वाले समय में प्रदूषण से रोकथाम के लिए बच्चों को भी प्रयास करने हैं इस दिशा में छोटे बच्चों के द्वारा पौधे लगवाए गए और उन्हें उन पौधों को देखभाल करने के लिए बताया गया आसपास के ही बच्चों और महिलाओं से उनको देखरेख करने व पानी देने के लिए आग्रह किया प्रदूषण नियंत्रण में पौधों का अधिक महत्व है यह हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं ऑक्सीजन हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है यह कोरोना काल में सभी को समझ आ चुका है प्रदूषण नियंत्रण में प्लास्टिक की पॉलिथीन को बंद करके एक ईको फ्रेंडली सामान बनाने का आग्रह किया गया व ईकोब्रेक कैसे बनाई जाती है यह भी बताया गया सभी अपने घरों में यूज होने वाली प्लास्टिक की पॉलिथीन को एक बोतल में बंद करके एक ईकोब्रेक बनाएं ऐसा सभी से आग्रह किया गया गतिविधि में महानगर नारी शक्ति प्रमुख रचना सक्सेना ,रिचा शर्मा, नीतू गुप्ता , गुड़िया, सोना, सारांश देव,अंकित उपस्थित रहे।