संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर युवक की हुई मौत, खेत बदलने को लेकर दो पक्षों में हो रहा था विवाद, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

हरदोई। सुरसा इलाके में खेत बदलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें कुछ देर बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसी बीच एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने दूसरे पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया कि सुरसा थाना क्षेत्र के अंटवा गांव में सतपाल और जगपाल व प्रदीप के बीच खेत बदलने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के कुछ लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गए। जिसमें एक पक्ष से सतपाल संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में गिर गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने जगपाल व प्रदीप पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर दिख रहे है। इसके कुछ देर बाद सतपाल नाले में गिर जाता है। तभी उसके बच्चे और पत्नी शोरगुल मचाने लगते है। जिसको परिजन आनन फानन में सीएचसी सुरसा ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने सतपाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि सुरसा थाना क्षेत्र के अंटवा गांव में दो पक्षों में जमीन बदलने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष आपस में पारिवारिक है। विवाद में सतपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।