गाय की टक्कर मारकर हत्या करनीसेना ने दी तहरीर 

बरेली । थाना इज्जतनगर क्षेत्र के नगरिया कलां के पास एक मोटरसाइकिल सवार एक मुस्लिम युवक ने मोटरसाइकिल से एक गर्भवती गाय के टक्कर मारकर हत्या कर दी वहीं इस मामले में करनी सेना के जिलाध्यक्ष ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।वृहस्पतिवार को एक मोटरसाइकिल संख्या UP25 CZ 5609 सवार ने थाना इज्जतनगर क्षेत्र के नगरिया कलां गांव के सीक्रेट हार्ट स्कूल के सामने गर्भवती गाय के टक्कर मारकर गौहत्या कर दी। गाय की हत्या की सूचना पर करनी सेना के जिलाध्यक्ष अपने पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। करनी सेना के जिलाध्यक्ष ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस ने गाड़ी नंबर के जरिए ट्रेस किया तो घटना को अंजाम देने वाले का नाम नहीम पुत्र मोहम्मद नवी निवासी मोहनपुर थाना देवरनिया प्रकाश में आया। पुलिस मामले में कार्यवाही करने की बात कह रही है।