पीलीभीत के जहानाबाद नगर में मेला श्री रामलीला का हुआ शुभारंभ,नगर में निकाली गई श्री राम बारात।

पीलीभीत के जहानाबाद नगर में मेला श्री रामलीला का हुआ शुभारंभ,नगर में निकाली गई श्री राम बारात।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत के कस्बा जहानाबाद नगर में आज मेला श्री रामलीला का शुभारंभ किया गया है।आज जहानाबाद नगर में श्री राम बारात निकाली गई है।मेला अध्यक्ष कुमार जितेंद्र सिंह के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 29 तारीख से मेला श्री रामलीला का शुभारंभ किया जा रहा है आज श्री राम बारात नगर में निकाली गई है।यह मेला 29/11/2023 से 7/12/2023 तक लगाया जाएगा।मेला में नाटक और दंगल खेल तमाशा झूले लगाए जा रहे हैं,समस्त क्षेत्र वासियों से मेला अध्यक्ष कुमार जितेंद्र सिंह ने आग्रह किया है की मेला की शोभा बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।