दरवाजे पर बैठे तीन साल के बच्चे का अपहरण, भीड़ ने एक बच्चा चोर पकड़ा, साथी फरार

बरेली शहर के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज निवासी एक मांझा कारीगर के 3 वर्षीय बेटे का शनिवार को अपहरण हो गया. एक महिला ने बच्चे का अपहरण होते देख लिया. उसके शोर मचाने पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. उसको कुछ देर बाद ही पकड़ लिया. बच्चा बरामद होने के बाद आरोपियों की धुनाई की. इसके बाद पुलिस को सौंपा गया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बरेली के किला थाना क्षेत्र हुसैन बाग निवासी माझा कारीगर शकरुद्दीन का बेटा सुब्हान (3 वर्ष) घर के बाहर खेल रहा था उसका दो युवक अपहरण कर ले गए आरोपियों ने सुब्हान को अपनी जैकेट में छुपाने का प्रयास किया, लेकिन पास में ही एक निर्माणाधीन मकान की छत पर मौजूद मकान मालकिन रजिया ने आरोपियों को देख लिया. उसने शोर मचा दिया तब मोहल्ले के लाल, और शाकिर ने युवकों का पीछा किया.उनको रामपुर रोड पर स्वाले नगर के पास घेर लिया.मगर, इसमें से एक युवक मौके से भागने में सफल साबित हुआ, लेकिन दूसरे को लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी बाकरगंज के डलाव घर निवासी आजम अंसारी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शनिवार शाम एफआईआर दर्ज की है. आरोपी ने बताया कि वह 15 दिन पहले केरल से घर लौटा है.वहां फर्नीचर का काम करता था. उसके दूसरे साथी का नाम शकील है.20 हजार में महिला से डील आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक महिला से बच्चा चोरी करने की डील हुई थी. बच्चे का सौदा 20000 में किया गया था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि बच्चे के चुराने को 1000 का एडवांस भी मिल चुका था. पुलिस ने इस मामले में 363 के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दूसरेआरोपी की तलाश में है.सख्त से सख्त सजा की मांग अपहृत सुब्हान मां की गोद में आते ही लिपट गया.वह रोने लगा. उसकी मां, और नानी ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए.आरोपी ने पुलिस को बताया कि बच्चा 20000 में शमशान भूमि के पास की रहने वाली एक महिला को बेचना था.उसका एडवांस भी आ गया था.जानें क्या बोले इंस्पेक्टर किला थाना इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि शनिवार को एक बच्चा चोरी होने की सूचना मिली थी घटना को गंभीरता से लेते हुए फोर्स को अलर्ट कर दिया आरोपी।को रेलवे फाटक पर बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया. दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही विवेचना शुरू कर दी गई है.