पीड़ित ने सिपाहियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की उठाई मांग

रायबरेली।दबंग सिपाही के विरोध में पीआरडी जवानों ने प्रदर्शन किया।मामला 19 नवंबर का है, जहां पीड़ित पीआरडी जवान पुष्पेंद्र अग्निहोत्री नगर कोतवाली में कार्यरत था।पीड़ित पीआरडी जवान के बच्चे की तबियत बिगड़ी और वह अपनी पत्नी को लेने के लिए नगर स्थिति विशाल मेगा मार्ट गया।गौरतलब हो की पीड़ित की पत्नी विशाल मेगामार्ट में ड्यूटी करती है।इस दरम्यान विशाल मेगा मार्ट के मैनेजर और पीआरडी जवान के बीच कहा सुनी हो गई।जिस विशाल मेगामार्ट के मैनेजर ने नगर कोतवाली में तैनात सिपाही वासुदेव और हिमांशु सिंह को बुलाकर एक शिकायती पत्र पीआरडी जवान के खिलाफ दिया।पीआरडी जवान को घर से लाकर कोतवाली में थर्ड डिग्री दी गई,जिसके विरोध में पीआरडी जवानों ने नगर क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा,पीड़ित पीआरडी जवान व उसके अन्य साथियों ने सिपाहियो के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने कि मांग की।वहीं पीआरडी जवानों ने बताया की हमे न्याय चाहिए अगर तीन के अंदर न्याय नहीं मिला तो हम सब साथी आमरण अनशन करेंगे।वही पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आरोपों को संज्ञान लेकर आरक्षी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच नगर क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई और पीआरडी जवानों को समझा बुझा कर भेज दिया।