चक आवंटन बाद चक संसोधन पैमाइश में भ्रष्टाचार उजागर हुआ चकबंदी परमानन्दपुर

प्रयागराज के तहसील फूलपुर राजस्व ग्राम परमानन्दपुर में चकबंदी प्रक्रिया अंतिम चरण में है 15 जुलाई को चक आबंटन पैमाइश समापन बाद यद्यपि की काफी रकबे पैमाइश के इंतजार में है और कई संसोधन भी हुए किन्तु पैमाइश सिर्फ एक जगह की गई और वहाँ धन लेकर अधिक रकबे पर कब्जा दिए जाने का मामला सामने आया क्यों की संसोधन पैमाइश में काफी रकबा फालतू पाया गया जिससे कानून गो मुन्ना लाल एवं सहयोगी द्वारा किया गया भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है इन्होंने बड़ी संख्या में चक परिवर्तन कराने के दौरान पैमाइश किया है अब चकबंदी एवं ग्राम पंचायत सदस्य रमेश कुमार तिवारी का कहना है कि शीघ्र ही चकबंदी आयुक्त से पूरी चकबंदी प्रक्रिया का आडिट करने की मांग करेंगे और हीलाहवाली की दशा में सभी संवैधानिक पदों से त्याग पत्र देकर न्याय हित में राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के सामने आमरण अनशन करेंगे क्यों कि चकबंदी बिभाग एक सिंडिकेट की तरह सिर्फ धन वसूली का काम कर रहा है किसान एवं जनहित की घोर अवहेलना हुई है जानबूझकर धन वसूली के लिए मुकदमे बनवाए गए और लोगों को परेशान किया जा रहा है चकबंदी अधिकारी का पेशकार नीरज फाइल प्रस्तुतीकरण में घोर लापरवाही करता है व सिर्फ धन वसूली माहिर है कई बार लोगों से लडाई भी हो चुकी है फिर भी बिभाग ने कभी संज्ञान नही लिया आखिर क्यों इन सभी सवालों के जवाब जिम्मेदार लोगों से आडिट के दौरान मागा जाएगा |