घर में चल रही थी नकली मोबिल ऑयल की फैक्टरी

बरेली इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक घर में नकली मोबिल ऑयल तैयार कर उसे ब्रांडेड कंपनी के डिब्बों में पैकिंग कर आपूर्ति की जा रही थी। पुलिस ने घर में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जी आरोपी मोहम्मद हसन नकली माल बरामद कर सील कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात इज्जतनगर पुलिस ने बिहारमान नगला में ईदगाह के पास मोहम्मद हसन के घर में छापा मारा। वहां कच्चा माल, ब्रांडेड कंपनी के रैपर, सील करने वाली मशीन, कैस्ट्रॉल कंपनी के स्टीकर आदि सामान मिले पुलिस ने मोहम्मद हसन को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह बाजार से इस्तेमाल हुआ मोबिल से ऑयल खरीद लेता है। उसे फिल्टर कर ब्रांडेड कंपनी के डिब्बों में भरकर मोटे दाम में बेच देता है।आरोपी गिरफ्तार ब्रांडेड कंपनी के डिब्बों में रखा नकली माल बरामद ये सामान हुए बरामद कैस्ट्रॉल के स्टीकर लगे 24 डिब्बे, सर्वो के स्टीकर लगे नौ डिब्बे, हीरो के स्टीकर लगे 19 डिब्बे, 20 लीटर का डिब्बा, बिना स्टीकर लगे 400 खाली डिब्बे, स्टीकर लगे छह डिब्बे, दो कीप प्लास्टिक, एक प्लास्टिक मग, एक स्टील प्लेट, 126 बार कोड स्टीकर 56 स्टीकर शीट, 400-ढक्कन एक सील पैकिंग मशीन। आरोपी पैकिंग का सामान ऑनलाइन मंगाता था। अवैध धंधे में दस गुना होती थी कमाई बाजार से इस्तेमाल किया हुआ मोबिल ऑयल 30 से 40 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से खरीद लेता था। इसको फिल्टर कर ब्रांडेड कंपनी के डिब्बों में पैकिंग कर दस गुना दाम में बेचता था। बाइक मैकेनिक आमिर ने बताया कि फर्जी तेल के इस्तेमाल से वाहन के इंजन की उम्र कम हो जाती है। वाहन स्वामी को काफी नुकसान होता है। इज्जतनगर पुलिस ने मोहम्मद हसन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।