वरिष्ठ पुरोहित ने कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ज्ञापन सौंपा

ऊंचाहार,रायबरेली।मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव व गोकना घाट के वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली पर लगने वाले त्रिदिवसीय मेले में व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन से व्यवस्थाओं की मांग की है।वरिष्ठ पुरोहित ने दिए गए ज्ञापन के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे, पेय जल व्यवस्था,आवागमन मार्ग दुरुस्ती करण,मेला स्पेशल बस सेवा, चिकित्सा संबंधी व्यवस्था,विद्युत व्यवस्था,साफ सफाई,बैरीकेटिंग,गोताखोर,अस्थायी शौचालय, वाहन पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य मांगो को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।बताते चले की गोकना घाट पर लगने वाला कार्तिक पूर्णिमा मेले में 26,27 और 28 नवंबर में लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन बरकरार रहता है।मेले में दूर दराज के लोग भी शामिल होते है और मेले में देशी कलाओं का प्रदर्शन होता है।जिससे आस पास के जनपद के लोगो का मिलाप भी होता है।गोकना घाट पर तीन दिनों तक चलने वाला मेला ऊंचाहार तहसील क्षेत्र का ऐतिहासिक मेला है।