पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

संकिसा। जमीनी विवाद को लेकर मारपीट के मामले में फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मेरापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव परिउली खरदाई निवासी अजय पाल की पत्नी रामायन श्री की तहरीर के आधार पर गांव के महेश पुत्र रामचंद्र, किशनपाल पुत्र सीता राम तथा किशुनपाल के पुत्र सिंटू के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।तहरीर के अनुसार रामायन श्री का एक बीघा खेत उनके देवर महेश ने जोत लिया था। इस मामले में संभ्रांत व्यक्तियों के बीच पंचायत हुई थी पंचायत में महेश ने चारा काट लेने के बाद खेत छोड़ देने की बात कही थी चारा काट लेने के बाद भी महेश ने खेत नहीं छोड़ा था13 अक्टूबर को जब खेत छोड़ने की बात कही गई तो उक्त आरोपित देवर महेश लाठी डंडा लेकर रामायन श्री के घर में घुस गया और रामायन श्री उनके पति अजय पाल तथा उनके पुत्र नीलेश के साथ मारपीट कर दी।जिससे रामायन श्री के हाथ व सीने में चोटें आ गईं और पुत्र नीलेश तथा पति अजयपाल के चोटें आ गईं।रामायन श्री ने तहरीर में और कहा है कि मारपीट करने में किशुनपाल व उनके पुत्र सिंटू ने देवर महेश का सहयोग किया है।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आदेश पर मेरापुर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।