नशे पर रोक लगाई जाएगी, बड़े नेतागण करेंगे भाजपा प्रत्याशी बिहानी का प्रचार 


श्रीगंगानगर। विधानसभा में भाजपा की ओर से गंगानगर को प्रतिनिधित्व मिलने पर दूषित पानी, स्कूल और चिकित्सा की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयदीप बिहाणी ने बुधवार शाम गणेशगढ़ में ग्रामीणों की एक वृहद जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इलाके में फैले नशे ने कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है। नशा अपराध का मूल है। नशे पर नियंत्रण के लिए छह माह के भीतर ठोस कदम उठाए जाएंगे। सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं उज्जवला योजना, आवास योजना, जलयोजना, किसान समृद्धि योजना के फायदे के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि आज हर आदमी को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सांसद ने कहा कि जयदीप बिहाणी एक सामाजिक व्यक्ति हैं और समाज सेवा की पारिवारिक परम्परा को निभा रहे हैं। सभा में जंगीर सिंह रायसिख, मलकीत सिंह, नत्था सिंह, जुगराज सिंह, अमर सिंह, गोपीराम, सोहन लाल भोपा, रणजीत वर्मा, जालिम सिंह, देवीलाल, गोपीराम मोर, साधुराम, कालूराम, अभिषेक सहारण, बनवारी सहारण, जगदीश ताखर, देवीलाल गोदारा, पतराम मेघवाल, उग्रसेन सहारण, गोविन्द शर्मा, जगु गिल, बोगा सिंह गिल, भरत लाल ताखर, देवीलाल वर्मा, साधूराम बाजीगर, गोपीराम, लक्ष्मणराम, बलराम, जगदीश घूघरवाल, लालचंद देवर्थ, पिरथीराम, पूर्व सरपंच सोहन ताखर, गौरीशंकर ताखर, बनवारी लाल, प्रेम लिम्बा, महावीर प्रसाद शर्मा, प्रकाश सहारण, जरनेल सिंह गिल, बलकरण गिल, हंसराज गिल, बलवंत लहरी, मदन श्योराण, इन्द्राज, नरेन्द्र पारीक, राजेन्द्र सहारण, जगराज सिंह आदि ने जयदीप बिहाणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान करने की बात कही। गांव 21 एमएल में श्योनारायण कुलडिय़ा एवं धर्मवीर कुलडिय़ा के आवास पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जयदीप बिहाणी ने ग्रामीणों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सभा में नरसी कुलडिय़ा, प्रेम कुलडिय़ा, दयाराम कुलडिय़ा, शिवकुमार कुलडिय़ा, रामदयाल भांभू, अनंतराम भांभू, श्योप्रकाश भांभू, सरजीत भांभू, सरजीत सहारण, राजेश सहारण, ओमप्रकाश कुलडिय़ा, मनीराम कुलडिय़ा, प्रेम कुलडिय़ा, रणवीर कुलडिय़ा, महावीर कुलडिय़ा, विजय कुलडिय़ा, राजाराम मेहला, बद्रीराम थालोड़, अजय तरड़ आदि ने जयदीप बिहाणी का स्वागत करते हुए उन्हें समर्थन देने की घोषणा की।