क्षेत्राधिकारी ने पति-पत्नी के बीच सुलह कराकर निपटाया विवाद 

रायबरेली।जनपद के महराजगंज क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने पति पत्नी के बीच व्याप्त आपसी मनमुटाव को पारस्परिक वार्ता के बाद समाप्त कराकर उनके दांपत्य जीवन को बचाने की पहल की है।पुलिस ने बताया कि आवेदिका दानमती पुत्री रामअवध निवासी ग्राम पूरे टूक मजरे ओथी थाना महराजगंज, रायबरेली व विपक्षी (पति) रामनाथ पुत्र देवनाथ निवासी ग्राम पूरे नक्की का पुरवा मजरे समदहा थाना मिलएरिया, जनपद रायबरेली की शादी हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार दिनांक 21 मई 2023 को हुई थी।कुछ दिन बाद पति-पत्नी का आपस में विवाद होने लगा, जिसको लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया।जिसके सम्बन्ध में दानमती द्वारा राज्य महिला आयोग लखनऊ को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था, जो जांच हेतु क्षेत्राधिकारी महराजगंज इन्द्रपाल सिंह को प्राप्त हुआ।जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 08 नवम्बर को दोनों पक्षों (पति-पत्नी) को क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह के कार्यालय महराजगंज बुलाकर पारस्परिक वार्ता करायी गयी।क्षेत्राधिकारी महराजगंज इंद्रपाल सिंह ने बताया कि उक्त पति-पत्नी अब आपसी सहमति के साथ में रहने के लिए राजी हो गए हैं,उन्हें कार्यालय बुलाकर उनमें पारस्परिक वार्ता कराई गई।आपसी वार्ता के साथ ही दोनो में सुलह समझौता हो गया और मामले का निस्तारण कर दिया गया।महराजगंज क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने अपनी सूझबूझ से पति-पत्नी के आपसी विवाद को सुलझा कर दांपत्य जीवन में पुनः खुशियां लौटाई, जिसके लिए वर और वधू दोनो पक्ष के परिजन पुलिस के इस कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा कर रहे है।