जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

बरेली बारादरी क्षेत्र में एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। पिता ने पत्नी की प्रताड़ना से आत्महत्या करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार का एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है। जनसुनवाई कर रहे अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।जोगी नवादा निवासी केदार के मुताबिक बेटे आकाश का दहेज रहित विवाह रामपुर के बिलासपुर थाने के मोहल्ला गंज निवासी युवती से तीन वर्ष पहले हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही पत्नी बेटे आकाश को प्रताड़ित करती थी। 30 अक्टूबर को पत्नी ने मायके वालों को बुलाकर आकाश की पिटाई की। जिसके कारण उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। आरोप है कि मायके वाले घर में रखी नकदी व जेवर भी लेकर साथ चले गए।