सेवानिवृत्त हुए सूबेदार का संकिसा नगर वासियों ने बैंड बाजे के साथ किया स्वागत।

संकिसा।नगर पंचायत संकिसा बसन्तपुर के मोहल्ला अवन्तीबाई नगर निवासी फौज में सूबेदार रहे अजय कुमार वर्मा 30 वर्ष की सेवा पश्चात अपने घर (पुनपालपुर) में रिटायर्ड होकर आए तो स्वजनों व पूर्व प्रधान दीपक राजपूत सहित अन्य नगर वासियों ने उनका बेंड वाजे के साथ फूलमालाओं से स्वागत किया। पूर्व फौजी के बड़े भाई रवेंद्र सिंह उर्फ पप्पू वर्मा ने बताया कि मेरे छोटे भाई अजय कुमार वर्मा सन् 1992 में सिपाही पद पर फौज में भोपाल छावनी से भर्ती हुए थे। जो जम्मू कश्मीर के गुलमार्ग,राजोरी,श्रीनगर में 10 वर्ष की सेवा के उपरांत अन्य स्थलों पर पोस्टिंग होकर अंत में नसीराबाद में ट्रांसफर होकर आये और यहीं से सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए।यह आर.टी.ब्रगेड़ 298 में 30 वर्ष सेवारत रहे।सेवानिवृत्त होकर आए सूबेदार के ग्रह प्रवेश पर हवन पूजन तथा पूजा पाठ कर भण्डारे का भी आयोजन हुआ।