मीरगंज पुलिस ने तीन ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार कर अंतर्जनपदीय गैंग का किया खुलासा

बरेली। मुखबिर की सूचना पर मीरगंज पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बिक्री करने जा रहे तीन ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार कर अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक मीरगंज के गांव चुराई दलपतपुर निवासी सलामत ,इमरोज ,मीरगंज के मोहल्ला शिवपुरी निवासी महेंद्रपुरी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की गई बाइको को बिक्री करने जा रहे थे। सटीक सूचना पर उनको गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया उन्होंने यह बाइक बरेली व रामपुर से चोरी की है। वह पहले से तय ग्राहकों को बेचने जा रहे थे। गैंग का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ,उप निरीक्षक सुरेश पाल सिंह, सूरजपाल सिंह, आरक्षी अंकुर सिंह, गौरव कुमार, प्रवीण कुमार शामिल रहे।