श्रीगंगानगर भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांगा 20 सवालों का जवाब 

श्रीगंगानगर भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांगा 20 सवालों का जवाब

भाजपा का आरोप, कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को छला

श्रीगंगानगर जिला भाजपा ने आज जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर प्रदेश की जनता को छलने का आरोप लगाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार कुशासन और जंगलराज की पर्याय बन चुकी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 20 सवाल किये जिनका जवाब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांगा है। शरणपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के 70 लाख युवाओं को पेपर लीक का दंश झेलना पड़ा, प्रदेश के किसानों, गरीबों, आदिवासियों और मध्यवर्गीय परिवारों ने अपना पेट काटकर और कर्जा लेकर अपने बच्चों को परीक्षाओं की तैयारी करवाई पर वे ठगे गए और उनका भविष्य बर्बाद हो गया। पेपर लीक का मास्टरमाइंड सुरेश ढाका अब तक फरार है। शरणपाल सिंह ने सवाल किया की एसओजी और एसीबी ने आज तक सुरेश ढाका को पकड़ा क्यों नहीं ? क्या उसको नहीं पकड़ने का सरकारी निर्देश था । शरणपाल सिंह ने कहा की परीक्षाओं में पास करवाने के नाम पर आपकी पार्टी का नेता गोपाल केसावत लाखों रुपए के साथ पकड़ा गया, जिस अधिकारी ने उसे पकड़ा उसका आपने तबादला कर दिया। जिस अधिकारी ने इस केस की जांच की, आपने उसका भी तबादला कर दिया और फिर गोपाल केसावत के चालान में भ्रष्टाचार की धाराएं हटा दी गई जिस पर न्यायालय ने एसीबी की जांच पर गंभीर टिप्पणी की। यह छल आपने राजस्थान के युवाओं के साथ क्यों किया ? माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारौली को आपने पेपर लीक प्रकरण में बर्खास्त किया था, फिर उसे आपकी एसोजी ने क्लीन चिट क्यों दे दी ?

जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने कहा कि आप की सरकार में एक ही कस्बे से सो सब इंस्पेक्टर सलेक्ट कैसे हो गए ? ऐसा कौन सा कोचिंग सेंटर है जिसमें पढ़कर आपकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के परिवार के सदस्यों के आरएएस के इंटरव्यू में आरएएस के टॉपर से ज्यादा नंबर आए । शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मेलन में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर आपके सामने ट्रांसफर के लिए पैसे लेने का आरोप लगा तो आपने इस पर कार्यवाही क्यों नहीं की । शरणपाल सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि जिस विभाग के आप मुखिया हैं, शासन सचिवालय की इस बिल्डिंग में एक अलमारी से 2.31 करोड रुपए नगद और 1 किलो सोना मिलता है, इस पर आपने छोटे कर्मचारियों पर कार्यवाही कर इस केस को बंद करने का काम किया तो क्या आपका पाप इससे छुप जाएगा। आज जब लाखों युवाओं को न्याय दिलाने का काम ईडी कर रही है वह काम एसओजी और एसीबी ने अब तक क्यों नहीं किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नल से जल पहुंचाने की योजना में 38000 करोड रुपए में आपकी सरकार ने महाभ्रष्टाचार किया और उनको आपने बचाने की कोशिश की तब अगर ईडी ने इन भ्रष्टाचारियों को सबूत के आधार पर पकड़ने का काम किया तो आप ईडी के बारे में अनर्गल बयान बाजी क्यों कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है और इसीलिए राजस्थान के भ्रष्टाचारियों को पकड़ने का काम ईडी के माध्यम से हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पेपर लीक प्रकरण की सही तरीके से जांच हो जाए तो इसमें बड़े-बड़े लोगों की संलिप्तता सामने आएगी और अब इस प्रकरण में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत का नाम आने के कारण कांग्रेस एक जांच एजेंसी को निशाना बना रही है । इससे पहले भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने आगंतुक भाजपा पदाधिकारियों का परिचय करवाया और सभी का स्वागत किया। प्रेस वार्ता के पश्चात भाजपा प्रदेश कार्यालय से आये हुए छः प्रचार रथों को जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक रथ विधानसभा चुनावों तक क्षेत्र में घूम-घूम कर भाजपा का प्रचार करेगा । आज की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जुगल डुमरा जिला उपाध्यक्ष श्याम धारीवाल व रतन गणेशगढ़िया महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चेष्टा सरदाना जिला प्रवक्ता पवन शर्मा व श्रीगंगानगर विधानसभा मीडिया संयोजक अनिल बंसल उपस्थित