एसपी ट्रैफिक के नाम पर वसूली की कोशिश, सिपाही सस्पेंड

बरेली में एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह का नाम लेकर डायल 112 में तैनात हेड कांस्टेबल को कार्यालय बुलाने का ऑडियो वायरल होते ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है साथ ही सिपाही के खिलाफ विभागीय जाँच केआदेश दिए हैं आरोप है कि सिपाही ने धन उगाही करने के लिए हेड कांस्टेबल को कार्यालय बुलाया था मंगलवार को एक ऑडियो वायरल हुआ, ऑडियो में यूपी 112 कार्यालय में तैनात सिपाही पुष्पेन्द्र सिंह रजत ने पीआरवी 0175 पर तैनात हेड कांस्टेबल अब्दुल से मोबाइल पर बातचीत की जिसमें सिपाही ने कहा कि ट्रैफिक साहब याद कर रहे हैं, आपकी गाड़ी को, आपने भेजा नहीं इस पर हेड कांस्टेबल अब्दुल कादिर ने ऐसी जानकारी होने से इनकार किया जांच में पता चला कि आरोपी सिपाही ने अपनी मर्जी से कार्यालय आने को कहा था, जबकि यूपी 112 की सभी पीआरवी पर नियुक्त कर्मचारियों को कार्यालय बुलाने के लिए कोई आदेश नहीं दिया गया था एसएसपी ने इसे घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता माना और सिपाही पुष्पेन्द्र सिंह रजत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रकरण की प्रारंभिक जांच एसपी सिटी राहुल भाटी को दी गई है वहीं एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह को निर्देश दिए हैं कि एसएसपी की अनुमति के बिना किसी भी पीआरवी कर्मचारी का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।