जनपद पीलीभीत में जहानाबाद पुलिस के द्वारा दस हजारी इनामी गौकश के आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

जहानाबाद पुलिस के द्वारा दस हजारी इनामी गौकश के आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह सोलंकी के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा जनपद पीलीभीत के द्वारा जनपद में अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान,गिरफ्तारी वांछित/पुरस्कार घोषित आरोपितों,अवैध शराब,अवैध नशीला पदार्थ,अवैध शस्त्र,जुआ नियन्त्र,विवेचना निष्तारण तथा वारण्टी आरोपितों की गिरफ्तारी के अन्तर्गत,अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव जनपद पीलीभीत एवं क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया पीलीभीत के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह सोलंकी थाना जहानाबाद (पीलीभीत)के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम थाना जहानाबाद के द्वारा बांछित आरोपित गुलाम नबी पुत्र जमील अहमद उर्फ गुड्डू निवासी ग्राम रसियाखानपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत को संबंधित मु0अ0सं0 353/2023 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपित 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है।गिरफ्तार बांछित आरोपित को जेल भेजा जा रहा है। 10000 के इनामी आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मुनीर अहमद,का0 हरिओम,का0 नितिन मलिक,सोनू नागर शामिल रहे हैं।