पीलीभीत में जहानाबाद कोतवाली की परेवा वैश्य पुलिस चौकी फिर सुर्खियों में आई,चौकी पर तैनात सिपाहियों पर कंबाइन के फोरमैन को छोड़ने के एवज में 10000 बसूलने का आरोप,पीड़ित ने एसपी से की शिकायत,आरोप

पीलीभीत में जहानाबाद कोतवाली की परेवा वैश्य पुलिस चौकी फिर सुर्खियों में आई,चौकी पर तैनात सिपाहियों पर कंबाइन के फोरमैन को छोड़ने के एवज में 10000 बसूलने का आरोप,पीड़ित ने एसपी से की शिकायत,आरोपित सिपाही ने कहा आपसी गुटबाजी के तहत फसाया जा रहा है।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र की पुलिस चौकी परेवा वैश्य एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है।आपको बता दे चौकी पर तैनात सिपाहियों पर कंबाइन मशीन के फोरमैन पकड़ कर बंद करने फिर उसको छोड़ने के एवज में पीड़ित से ₹10000 बसूले गए हैं,बरेली जनपद के निवासी पीड़ित ने इसकी शिकायत पीलीभीत एसपी से लिखित रूप से की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली के थाना शीशगढ़ के गांव नरसुआ निवासी मोहम्मद तसलीम ने एसपी अतुल शर्मा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पास धान काटने की कंबाइन है, जो किराए पर चलाते हैं।दिनांक 13 अक्टूबर को जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव मुड़सेना बख्श में कंबाइन धान कटाई को भेजी गई थी।दोपहर गांव के प्रधान पति ने कंबाइन को धान काटने को रुकवा दिया तथा बिना एसएमएस कंबाइन ना चलाने को कहा।कंबाइन को प्रधान पति ने अपने घर खड़ा करवा लिया था।कंबाइन खड़ा कर पीड़ित एसएमएस लेने अपने घर चला गया।आए।इसी बीच सूचना पर जहानाबाद थाने की पुलिस चौकी परेवा वैश्य में तैनात सिपाही नितिन मालिक अपने एक अन्य पुलिसकर्मी साथी के साथ कंबाइन के पास पहुंचे और कंबाइन के फोरमैन के साथ गाली गलौज कर मारपीट के बाद धमकी देकर फोरमैन को चौकी ले आए।पीड़ित तसलीम का आरोप है कि फोरमैन को छोड़ने के लिए पुलिस कर्मी नितिन मालिक ने कोतवाल साहब के नाम से पहले 1लाख रुपये मांगे और फिर बाद में 50 हजार मांगनें लगे,इतना पैसा न होने की बात कहने पर दस हजार रुपये लेकर पुलिस कर्मियों के द्वारा फोरमैन को चौकी से छोड़ा गया।पीड़ित ने मामले की जांच कराकर करवाही की मांग की है।सिपाही नितिन मलिक ने बताया है कि उन्हें रंजिशन और चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की आपसी फूट के चलते फसाया जा रहा है।