न्यायालय के आदेश पर ठेकेदार के साथ मारपीट कर रुपए छीनने के मामले में पांच लोगों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

संकिसा।जनपद महोवा थाना चरखारी क्षेत्र के गांव ववरेथा निवासी शटरिंग ठेकेदार राम गोपाल पुत्र परशुराम ने न्यायालय के आदेश पर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नदौरा निवासी शिवम पुत्र अनिल कुमार व अनिल कुमार पुत्र नत्थू व अनिल कुमार की पत्नी कांति देवी तथा जनपद महोवा थाना चरखारी ववरेथा निवासी जवाहर सिंह लोधी पुत्र इंद्रजीत एवं रामेश्वर पुत्र काशी प्रसाद के विरुद्ध मारपीट,गाली गलौज,जान से मारने की धमकी देने व रुपए छींनने तथा एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है तहरीर के अनुसार 15 अगस्त को नदौरा स्थित नारायण देव मंदिर पर रामगोपाल शटरिंग लगाने हेतु नाप जोख कर रहे थे। इसी समय उपरोक्त आरोपित शिवम, अनिल कुमार,कांति ने मंदिर पर पहुंचकर कहा कि यह नाप जोख कौन करवा रहा है। रामगोपाल ने कहा कि अनिल कुमार वकील साहब के कहने पर नाप जोख कर रहा हूं। शिवम ने कहा कि मैं तुम्हें शटरिंग नहीं लगाने दूंगा।यहां जवाहर सिंह लोधी व रामेश्वर शटरिंग लगाएंगे। शिवम ने उक्त जवाहर और रामेश्वर को फोन कर मौके पर बुला लिया और गांव के लोगों ने कहा जो शटरिंग सस्ती लगाएगा उसी से लगवाई जाएगी तो रामगोपाल 14 रुपए वर्ग फुट शटरिंग लगाने तैयार हो गये इसी बात पर उपरोक्त आरोपितों ने जाति सूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट की और रामगोपाल की जेब से 1500 रुपए छींन लिए शोरगुल की आवाज पर गांव के काफी लोग मौके पर आ गए तभी उक्त आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।घटना के मामले में मेरापुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच कायमगंज सीओ सोहराब आलम के सुपुर्द कर दी।