रंगदारी नहीं देने पर अपने ही मोहल्ले के एक परिवार पर किया जानलेवा हमला

मुजफ्फरपुर।बिहार में नीतीश सरकार कितना भी शराबबंदी की कोशिश कर ले लेकिन शराबियों के मंसूबे इतने बुलंद है कि वो शराब के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। इसी क्रम में आज सुबह कुढ़नी थानांतर्गत झिकटी गाँव का रहने वाला नवल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र श्याम नंदन सिंह अपने ही मोहल्ले के रहने वाले विश्वनाथ सिंह उर्फ बटुक सिंह पुत्र महेंद्र सिंह से शराब पीने के लिए रंगदारी की मांग की विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया एवं घर में घुसकर रुपये एवं गले से सोने का हनुमान जी का लॉकेट लूट कर ले गए। हमले में नवल किशोर सिंह ने विश्वनाथ सिंह के ऊपर टेंगारी से वार किया जिससे उनके सिर में गहरी चोट आई तथा अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है तथा जिले के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मुन्ना सिंह के हाथ में टेंगारी था जिसके हमले से बटुक सिंह के सिर में इतनी गहरी चोट आई है तथा उन्हीं का बेटा गोलू लाठी से बटुक सिंह के हाथ को घायल कर दिया। साथ ही मुन्ना सिंह का बेटा दिग्विजय उर्फ गोपाली गले से लॉकेट लूटकर भाग गया।
हल्ला सुनकर कर बीच बचाव करने पहुँचे सत्येंद्र कुमार सिंह उर्फ सत्तन सिंह को भी काफी चोट आई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि मुन्ना पहले भी इस तरह की वारदात कर चुका है जिसके लिए थाना प्रभारी द्वारा हिदायत देकर छोड़ा जा चुका है।मुन्ना का कहना है कि अगर शांति से रहना है तो समय-समय पर रंगदारी देना पड़ेगा नहीं तो जान से मार दूंगा। मुन्ना एक अय्यास एवं शातिर किस्म का अपराधी है जिसपर पहले भी लगभग आधा दर्जन मुकदमा पंजीकृत हो चुका है। जिसमे अपहरण, जान से मारने की कोशिश, हरिजन एक्ट एवं अन्य कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। फिलहाल बटुक सिंह की हालत इतनी गंभीर है कि वो कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं। लेकिन समाज में मुन्ना सिंह जैसे लोगों पर लगाम लगाना बहुत जरूरी है अन्यथा आये दिन कोई ना कोई घटना होती रहेगी तथा समाज में अशांति का माहौल रहेगा।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_200224_190038_815.sdoc-->