करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, बल्ब जलाने के दौरान हुआ हादसा

मुजफ्फरपुर में बिजली का करेंट लगने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बरियापुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बल्ब को जलाने के दौरान पहले बेटे को करंट लग गई। करंट लगते ही बेटा चीखने-चिल्लाने लगा।


बेटे की चीख सुनकर उसकी मां भी वहां आ गई और बेटे को बचाने में मां भी करंट की चपेट में आ गई, जिससे दोनों मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गई। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

मृतकों की पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के निवासी मिलन राय की पत्नी पिंकी देवी (30) और उसके पुत्र हंसराज कुमार (9) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के कमरे में लगे हुए बिजली के बल्ब को जलाने के बच्चा गया और इसी दौरान में वह इसके चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह जोर-जोर से चीखने लगा। बेटे की चीख को सुनकर उसको बचाने के लिए उसकी मां पिंकी देवी दौड़ी लेकिन वो भी पास में रखे हुए एक लोहा के चौखट में आ रहे बिजली के करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है और परिवार के अन्य सदस्य का रो-रो कर बुरा हाल है।


पूरे मामले में बरियारपुर थाना की एसएचओ चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि देर शाम को करंट की चपेट में आने से मां-बच्चे की मौत हो गई है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।