शिकारगंज- दूधनाथ बने चतुरीपुर के नए कोटेदार, गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ चुनाव

दूधनाथ बने चतुरीपुर के नए कोटेदार, गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ चुनाव

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया/शिकारगंज- क्षेत्र के चतुरीपुर ग्राम सभा में आज दिनांक २४फरवरी २०२० को चुनाव प्रारंभ हुआ जिसमे लगभग तीन प्रत्याशियों ने भाग लिया आपको बताते चले कि पिछले महीने भी चुनाव होना तय था चुनाव के लिए सारी व्यवस्था कर दी गई थी लेकिन समया अभाव के कारण चुनाव नहीं हो पाया जिसके चलते चुनाव को अगला तारीख दे दिया गया था, जिसमे तारीख २४फरवरी२०२० को चुनाव होना तय हुआ था और कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव सोमवार के दिन गहमी गहमा के बीच दोपहर १ बजे से आरंभ हुआ जिसमे बिपच्छी कैंडिडेट ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इस चुनाव में प्रधान के परिवार से कोई भी कैंडिडेट नहीं लड़ सकता है,इस बात पर चकिया के उपजिलाधिकारी सिपू गिरी ने कहा कि अगर चुनाव के बाद ये बात पता चलती है कि प्रधान के परिवार से अगर कोई चुनाव नहीं लड़ सकता तो उसे जितने के बाद उस पद पर से निष्कासित कर दिया जाएगा, हालाँकि ऐसा कुछ नहीं हुआ , पूर्ण जानकारी मिलने पर पता चला कि अगर प्रधान के घर से कोई शादी शुदा चुनाव में भाग लेता है तो वह मान्य होगा,और इसी बात पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई,जिसमे प्रत्याशी निर्मला देवी,दूधनाथ,चंद्रहास ने अपने अपने नसीब अपनाएं जिसमे चंद्रहास को ६१वोट निर्मला को ४४७वोट और दूधनाथ को ४५५ वोट मिले,हालांकि बीच में कुछ मामला गरम हुआ था लेकिन एक सही रास्ता निकालने के बाद चुनाव शान्ति पूर्वक समाप्त हुआ, इस चुनाव में दूधनाथ को ८ वोटो से जीत मिली जीत की खबर लगते ही लोगो में खुशी का माहौल छा गया । इस चुनाव में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राणा प्रताप यादव,शिकारगंज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार, भभौरा चौकी प्रभारी भूपेश चंद कुशवाहा, सचिव देवेन्द्र भारती,रामदास सहायक विकास अधिकारी चकिया, आर पी राम जिलेसवा योजन अधिकारी चन्दौली इत्यादि उपस्थित रहे।