डीजीपी के अभियान से बेखबर इंस्पेक्टर सुभाषनगर को एसएसपी ने किया लाइनहाजिर

बरेली। एसएसपी ने सुभाषनगर थाने के इंस्पेक्टर को लाइनहाजिर कर दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इंस्पेक्टर ने पहले तो कैमरा देर से ऑन किया, बाद में डीजीपी के महिला अपराध व गोकशी संबंधी अभियान की जानकारी नहीं दे सके। एसएसपी ने उनको तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया। महिला अपराध, अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन और गोवंशीय पशु कटान को लेकर डीजीपी विजय कुमार ने 12 अक्तूबर से 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया है। इसी की प्रगति जानने के लिए एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने सोमवार सुबह गूगल मीट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू की थी। बताते हैं कि एसएसपी ने जब इस अभियान के बारे में सुभाषनगर इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान से सवाल किया तो इंस्पेक्टर की तरफ से कैमरा बंद था। टोकने पर उन्होंने देर से कैमरा ऑन किया। फिर अभियान की जानकारी न होने की बात कह दी। इससे एसएसपी ने उच्चाधिकारियों के अभियान की जानकारी न होने को गलत माना और कहा कि जानकारी होनी चाहिए थी। एसएसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ही इंस्पेक्टर सुभाषनगर अखिलेश प्रधान को लाइनहाजिर का आदेश दिया। वही सुभाषनगर थाने का नया प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी को बनाया गया है।